राफेल-राफेल रटते-रटते राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर नया चैलेंज उछाल दिया है . ये चैलेंज है 15 मिनट किसी भी मंच पर राफेल पर डिबेट का. राफेल वही मुद्दा, जिसे राहुल लगातार उठा रहे हैं. बीजेपी के तमाम नेताओं, तमाम मंत्रियों यहां तक फ्रांसीसी कंपनी दसॉ के सीईओ की सफाई के बावजूद राहुल अपने आरोप पर कायम हैं कि राफेल सौदे में मोदी के कहने पर अनिल अंबानी की कंपनी को शामिल किया गया. आज के दंगल में राहुल के दावे पर हम अपने खास मेहमानों से चर्चा करेंगे कि क्या चुनावी लाभ के लिए बार बार राफेल मुद्दा उठा रहे हैं राहुल?
Congress President Rahul Gandhi on Saturday challenged the PM Modi to participate in a debate over the details of the Rafale fighter jets deal signed with the French government. Rahul Gandhi claimed that the Prime Minister will not be in a position to answer his questions over the alleged scams in the deal. Question is, Rahul raising Rafale issue to take attention only?