Delhi Jahangirpuri Violence: दिल्ली दंगे की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं है कि सियासी दंगल का शोर तेज हो गया है. दिल्ली दंगे में PFI कनेक्शन की भी बात सामने आ रही है. दिनों-दिन दिल्ली दंगों की फाइल्स खुल रही है तो नए वीडियो भी सामने आ रहे हैं. सुराग भी मिल रहे हैं और किरदार भी बढ़ते जा रहे हैं लेकिन सबसे बड़ा सवाल कि आखिर वो कौन है मास्टरमाइंड जिसने परदे के पीछे रची साजिश? जिसने दिल्ली के सीने पर पीछे से वार किया, जिसने मोहरा बनाकर छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में हथियार और पत्थर थमा दिए, जिसने दिल्ली को दंगे की आग में झोंका दिया. पुलिस सभी मामलों की जांच तो कर रही है लेकिन दिल्ली के दामन पर जो ये दाग लगा है क्या उसे हमारा समाज छुड़ा पाएगा? देखें दंगल
As the days are passing politics is getting intensified over Jahangirpuri Violence. Watch this episode of Dangal to know who all are the main culprits of Delhi Jahangirpuri Violence.