जम्मू के नगरोटा में आज आतंकी साजिश रोकने में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली. जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर चेक प्वाइंट पर सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई और ट्रक में छिपे 4 आतंकी मार गिराए गए. चारों आतंकी पाकिस्तानी थे और जैश-ए-मोहम्मद से ताल्लुक रखते थे. माना जा रहा है कि चारों डीडीसी चुनाव के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में बड़ी साजिश का मंसूबा रच रहे थे. वैसे अभी ब्रिक्स के सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए पाकिस्तान के आतंकवाद पर हमला बोला है, लेकिन क्या अब सीधी कार्रवाई का वक्त आ गया है? देखें दंगल.