झारखंड के गढ़वा में स्थानीय लोगों के दबाव में सरकारी स्कूल के अंदर बच्चों से प्रार्थना का तरीका ही बदल दिया गया तो जामताड़ा जिले में करीब 100 सरकारी स्कूलों का नाम बदलकर उन्हें उर्दू विद्यालय कर दिया गया और इन स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी की जाने लगी. बीजेपी का आरोप है कि झारखंड की सरकार तुष्टिकरण के चलते इस तरह की गतिविधियां शुरू हो गई हैं जहां स्कूलों तक हिंदू-मुसलमान का फर्क पहुंचाया जा रहा है और नियम कानून को ताक पर रखकर मनमानी की जा रही है. सवाल है कि विद्यालयों तक सांप्रदायिक सोच कैसे पहुंच रही है? चित्रा त्रिपाठी के साथ देखिए दंगल में चर्चा.
In Jharkhand's Jamtara district, about 100 government schools were renamed Urdu schools, and Fridays were declared holidays instead of Sundays. The BJP alleges that due to the appeasement of the Jharkhand government, such activities have started where the difference between Hindu and Muslim is being brought to the schools, and rules and regulations are being arbitrarily done. How is communal thinking reaching schools? Watch the debate in Dangal with Chitra Tripathi.