जोधपुर में एक दिन में तीन-तीन बार हिंसा भड़की, झंडे को लेकर ऐसा झगड़ा हो गया कि पथराव, तोड़फोड़ से लेकर आंसूगैस, लाठीचार्ज सब करना पड़ा. पांच पुलिस वाले जख्मी हो गए, वहीं, कुछ आम लोगों को भी चोट लगी है. जोधपुर के दस इलाकों में कर्फ्यू है, इंटरनेट बंद करना पड़ा. राजस्थान में अलवर से लेकर करौली तक और करौली से लेकर जोधपुर तक आखिर ये बार-बार सांप्रदायिक घटना क्यों हो रही है. क्या ये प्रशासनिक नाकामी है? या क्या ये तुष्टिकरण के कारण हो रहा है, या फिर क्या ये चुनावी ध्रुवीकरण की सियासत है. ये तमाम सवाल आज खड़े हो रहे हैं जिन पर चर्चा की ज़रूरत है. आखिर जोधपुर में हुआ क्या और इन सवालों पर आजतक के कार्यक्रम दंगल में कई पार्टी के नेताओं में डिबेट हुई. देखें ये एपिसोड.
A day after clashes erupted in Rajasthan's Jodhpur, in a fresh spate of violence, stones were hurled at the police in the Jalori Gate area. Following this, the police resorted to lathi-charge to control the situation. What is the whole matter of Jodhpur violence and how the it erupted on the occasion of EID? Is there a planned conspiracy behind this violence? Watch debate on this topic in this episode of Dangal.