आज का दंगल आसमान में मचा है. चांद के ऊपर पृथ्वी की छाया पड़ रही है. सूरज की रोशनी में दमकने वाले चांद की चांदनी धूमिल पड़ रही है. वैसे तो भारत के अधिकांश हिस्से में लोग आंशिक चंद्रग्रहण ही देख पाएंगे लेकिन पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में पूर्ण चंद्रग्रहण दिखाई देगा. चित्रा त्रिपाठी के साथ कार्तिक पूर्णिमा पर लगे इस चंद्रग्रहण के मौके पर देखिए दंगल में चर्चा.
The shadow of the earth is falling on the moon. The moonlight shining in the light of the sun is fading. Although people will be able to see only a partial lunar eclipse in most parts of India, a total lunar eclipse will be visible in some parts of eastern India. On the occasion of this lunar eclipse on Kartik Purnima with Chitra Tripathi, watch the discussion in Dangal.