उत्तर प्रदेश में चुनाव अभी 6 महीने बाद है, लेकिन BJP अभी से कमर कसती दिखायी पड़ रही है. आज बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई है. इसमें यूपी सरकार के काम गिनाने से लेकर विपक्ष पर जोरदार हमला हुआ. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी की तारीफ की थी और आज कार्यसमिति की बैठक में जेपी नड्डा ने भी योगी सरकार की पीठ थपथपाई. सवाल ये कि जब बीजेपी इस तरह से आक्रामक चुनावी मोड में है, विपक्ष कहां है? हालांकि आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ पहुंची हैं, कल समाजवादी पार्टी ने पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया था. लेकिन क्या विपक्ष के तेवर, बीजेपी को चुनौती देने के पर्याप्त हैं? इसीलिए आज दंगल का मुद्दा है कि क्या बीजेपी का यूपी प्लान तैयार, फिर पार्टी 300 के पार?
A day after Prime Minister Narendra Modi publicly appreciated Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath, Bharatiya Janata Party (BJP) National President J P Nadda on Friday lauded Yogi's style of governance and said he had turned Uttar Pradesh into a 'leading state'. Watch Dangal.