चोर के शोर से शुरू हुई जंग अब जाति पर आकर टिक गई है. मोदी नाम वालों को लेकर दिए गए राहुल गांधी के बयान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लपक लिया है. लेकिन आज की बहस शुरू हो उससे पहले बता दें कि साध्वी प्रज्ञा को बीजेपी ने भोपाल से टिकट दे दिया है. साध्वी प्रज्ञा वो चेहरा हैं, जिन्हें लेकर कभी हिंदू आतंक और भगवा आतंक जैसे जुमले गढ़े गए थे. लेकिन अब वक्त बदला है, एक तो साध्वी प्रज्ञा समेत जिन लोगों पर आतंकवादी घटनाओं में शामिल होने के आरोप लगे थे, वो एक एक कर कोर्ट से बरी होते जा रहे हैं. और दूसरे आतंकवाद का जब मजहब नहीं तो उसे हिंदू बताए जाने के खिलाफ राजनीतिक मुद्दा तूल पकड़ चुका है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
On Wednesday, Prime Minister Narendra Modi accused the Congress of abusing his caste. He said that he is a backward that is why Congress party abuses him. Prime Minister Narendra Modi made this statement in an election rally in Solapur of Maharashtra. Watch Video.