59 चीनी मोबाइल एप को भारत में ब्लॉक करने के फैसले पर प्रतिक्रियाएं लगातार जारी हैं. ये बात तय है कि चीन को ये फैसला अच्छा नहीं लगा है. लेकिन सवाल ये कि लद्दाख में LAC पर हिमाकत करने में तुले चीनियों को सबक कैसे सिखलाएंगे? क्या सिर्फ आर्थिक दंड से बात बनेगी? या अभी ये शुरुआत है. हालांकि चीन के सरकारी अखबार के संपादक हू शिजिन ने इसे भारतीय राष्ट्रवाद कहा है, और ये कहने की कोशिश की है कि इससे चीन का कुछ नहीं बिगड़ेगा. सवाल ये क्या चीन का घमंड भारत तोड़ सकेगा?