बलदेव सिंह औलख उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री हैं. औलख यूपी के इकलौते सिख मंत्री हैं, यानी खुद अल्पसंख्यक हैं लेकिन एक और अल्पसंख्यक समुदाय के लिए चुनावी गर्मागर्मी के बीच इनके जो विचार निकले हैं, उस पर हंगामा खड़ा हो गया है. लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल करने के प्रस्ताव का विरोध करने वाले नेताओं को महिला विरोधी बताने वाले औलख ने यहां तक कह दिया है कि मुसलमानों का काम ही बच्चे पैदा करना है. औलख के इस बयान पर बड़ा सियासी बवाल शुरू हो चुका है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह की बयानबाजी बीजेपी के लिए नुकसान पैदा कर सकती है. देखें इसी मुद्दे पर आज का दंगल.
Baldev Singh Aulakh, who is a minister in the Yogi government, has made a controversial statement on the Muslim population. Aulakh called the leaders opposing the proposal to raise the marriage age of girls to 21 years, as anti-women. He also said that the job of Muslims is to have children. A big political uproar has started on his statement. Watch Dangal.