भारत में भी कोरोना का प्रकोप बढ रहा है. लेकिन उससे भी बड़ी समस्या है लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की, जो रोजी-रोटी छिनने के बाद सैकड़ों किलोमीटर पैदल ही सड़कों पर देखे जा रहे हैं. वैसे केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों से उनकी मदद को कहा है. योगी सरकार ने ऐसे ही लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ा दिया है. लॉकडाउन में फंसे लोगों और गरीबों के लिए कम्यूनिटी किचन की शुरुआत कर दी है. लखनऊ में ऐसे ही कम्यूनिटी किचन का सीएम योगी ने जायजा लिया, खाने का पैकेट देखा. वहां काम करनेवाले लोगों से बातें की. यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया. लेकिन सवाल है कि कष्ट यात्रा सिर्फ निर्देश जारी कर देने भर से रुक जाएगी?