मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE मेन के लिए अब भावनाएं और तर्क उमड़-घुमड़ रहे हैं. सितंबर में तय शेड्यूल पर दोनों परीक्षाओं को कराने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी तैयार बैठी है तो दूसरी ओर विरोध का झंडा बुलंद हो रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की. सोनिया ने मीटिंग में कहा कि छात्रों को समस्याओं को तवज्जो नहीं दी जा रही है. JEE और NEET को लेकर छात्रों में चिंता है. वर्चुअल मीटिंग में मौजूद रहीं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने तो विपक्षी राज्यों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का प्रस्ताव रखा. इसी मुद्दे पर आज दंगल में बड़ी बहस होगी. इस शो में सोनू सूद भी होंगे. देखिए खास शो, दंगल.