2024 अभी दूर है लेकिन दिल्ली में अभी से सियासी दंगल की तैयारी शुरू हो चुकी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिनों से दिल्ली में हैं. दिल्ली में उनकी लगातार मुलाकातें चल रही हैं. कल नीतीश कुमार राहुल गांधी और जेडीएस नेता कुमारस्वामी से मिले थे. आज नीतीश ने सीपीएम के सीताराम येचुरी, सीपीआई के डी राजा से लेकर आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है. नीतीश कुमार इंडियन नेशनल लोकदल के ओमप्रकाश चौटाला और समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव से भी मिलने वाले हैं. क्या है दिल्ली प्लान में नीतीश कुमार की खास बात? देखें ये वीडियो.
Bihar Chief Minister Nitish Kumar, on Tuesday, said that he is neither a claimant for the prime minister’s post nor desirous of it. Watch Dangal on his Delhi visit.