विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले अरविंद केजरीवाल ने फॉर्म 17सी का ब्यौरा न देने का आरोप लगाया. वहीं राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में 70 लाख नए वोटरों को लेकर सवाल उठाए. कांग्रेस ने वोटर लिस्ट की पूरी जानकारी मांगी है. भाजपा ने विपक्ष के आरोपों को खारिज किया है. चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठ रहे सवालों पर गरमाई बहस. दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद चुनाव आयोग पर सवाल उठ रहे हैं. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग ने अभी तक फाइनल वोटिंग आंकड़े जारी नहीं किए हैं.