44 साल पहले आज के ही दिन आपातकाल लगा था लेकिन इस आपातकाल पर आज की राजनीति में आर-पार छिड़ गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि बीते 5 सालों में सुपर इमरजेंसी रही तो समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के मुताबिक हालात इमरजेंसी से बदतर हैं. सवाल है कि क्या 1 महीने पहले प्रचंड बहुमत से जीतने वाले नरेंद्र मोदी के सामने विपक्ष सिर्फ इसलिए आपातकाल का आरोप लगा रहा है, क्योंकि वो हार गया है? आज के दंगल के इस एपिसोड में बहस करेंगे आपातकाल के बहाने हो रही आज की राजनीति पर करेंगे? देखें वीडियो.
On the 44th anniversary of Emergency, Opposition and Govt leaders have locked horns with each other. As PM Narendra Modi posted a video clip from his twitter handle to remember the emergency, many opposition leaders criticized NDA government. Mamata Banerjee said there is an undeclared emergency in the country from last 5 years. Senior SP leader Azam Khan also said that Emergency was very bad, but these days are worst. Watch this episode of Dangal to know more politics over this issue.