संसद का मानसून सत्र चल रहा है और सत्र के 8 दिन भी नहीं गुजरे की विपक्ष के दो दर्जन सांसदों को निलंबित किया जा चुका है. अब निलंबित सांसद 50 घंटे का नॉनस्टॉप धरना संसद भवन परिसर के अंदर कर रहे हैं. 4-4 सांसदों की टोली शुक्रवार दोपहर 1 बजे तक धरना देगी. विपक्षी दलों का आरोप है कि वो महंगाई, जीएसटी और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं लेकिन सरकार तैयार नहीं. इसलिए संसद में आवाज उठाने वालों का निलंबन किया जा रहा है. सरकार की दलील ये है कि विपक्षी दलों के सांसद जनता के मुद्दों पर चर्चा ही नहीं करना चाहते और सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जैसे मसलों को लेकर सदन की कार्यवाही में अवरोध पैदा कर रहे हैं. पक्ष और विपक्ष की इन दलीलों के बीच बड़ा सवाल ये है कि संसद से सड़क तक हो रहे हंगामे से क्या देश की भलाई हो रही है? क्या इससे देश की जनता को महंगाई, बेरोजगारी जैसी समस्या से छुटकारा मिल रहा है? क्या विपक्ष सिर्फ हंगामे से राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश करता है? इस पर दंगल में देखें बड़ी बहस.
The Opposition MPs, who have been suspended from the Rajya Sabha in the last two days over their "misconduct", have decided to do a relay protest at the Gandhi statue outside Parliament.