भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के बीच आज भारतीय वायुसेना का एक पायलट लापता हो गया है. उधर पाकिस्तानी वायुसेना का दावा है कि उनके कब्जे में 2 भारतीय पायलट हैं. आज पाकिस्तानी एयरफोर्स ने भारत में हवाई हमले की कोशिश की. भारत ने कहा है कि पाकिस्तान का एक विमान मार गिराया गया है, और भारत का एक मिग 21 क्रैश हुआ है. इसी मिग का पायलट लापता है. उधर आज फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बयान दिया. उन्होंने डींग हांकी कि कल के भारत के एक्शन के बाद पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की है, लेकिन उन्होंने युद्ध को खतरनाक बताते हुए आतंक समेत हर मसले पर बातचीत की पेशकश की.
Pakistani media peddles fake news of IAF jet crash. Pak media also showed a video clip of an Indian Air Force pilot it claimed was flying an aircraft that was shot down. The peddling of fake news by the Pakistani media went on the air just before a press conference by Pakistani military spin chief Major General Asif Gafoor. The two planes shown in Pakistani media were IAF jets that had crashed in Jodhpur in 2016 and in Odisha in 2015.