एक ओर भारत कश्मीर में हालात को धीरे-धीरे सामान्य करने की कोशिशों में जुटा है तो दूसरी ओर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बौखलाए हुए हैं. इमरान खान की इस बौखलाहट के बीच इमरान खान का पीओके पर डर भी सामने आया. उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि भारत बालाकोट स्ट्राइक जैसा कुछ पीओके में करेगा. वैसे हम ये कहेंगे कि पीओके पर 70 साल से अवैध कब्जा जमाए पाकिस्तान का ये डर अच्छा है. भारत पीओके को अपने कब्जे में लेना चाहता है. इमरान खान डर रहे हैं, लेकिन भारत में इमरान खान के प्रेमियों का पीएम नरेंद्र मोदी क्या करेंगे?