प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना के हालात को लेकर 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक में कोरोना वैक्सीन की डिलीवरी को लेकर बड़ी चर्चा हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरोसा दिलाया कि केंद्र, राज्यों के साथ मिलकर सभी देशवासियों को कोरोना की वैक्सीन मुहैया कराएगा. वैसे तो इस बैठक में राज्यों की ओर से अपनी-अपनी मांगें रखीं गई. बंगाल की सीएम ममता ने GST बकाया देने की बात की है. उधर बैठक में प्रधानमंत्री ने एक बड़ी बात कही कि कोरोना वैक्सीन का आना वैज्ञानिकों के हाथ में है, कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं. इसीलिए आज दंगल की बहस भी इस सवाल पर कि क्या कोरोना से जंग में हम साथ-साथ हैं? देखिए दंगल, अंजना ओम कश्यप के साथ.