न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने वाराणसी के नौजवानों को नशे में नाचने वाला एक बयान दिया था. दो दिन के दौरे पर जब पीएम मोदी काशी पहुंचे तो राहुल के उसी बयान का जवाब दिया. पीएम ने काशी केइस दौरे पर तीन बड़े दांव खेले हैं. इन्हीं तमाम जीत के चुनावी गुणा-गणित और सियासी बयानबाजियों पर देखें दंगल.