पश्चिम बंगाल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर समारोहों का दौर शुरू हो गया है. नेताजी की जयंती को भारतीय जनता पार्टी पराक्रम दिवस मना रही है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं. पीएम मोदी के साथ ममता बनर्जी ने कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में हो रहे भव्य कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यह कार्यक्रम, नेता जी की जयंती पर हो रहा है. पीएम मोदी के भाषण से पहले ममता बनर्जी संबोधित करने पहुंची लेकिन नारेबाजी से नाराज होकर उन्होंने कुछ बोलने से इनकार कर दिया. वहीं पीएम मोदी ने अपने भाषण में नेता जी सुभाष चंद्र बोस को याद किया. पीएम मोदी ने आजाद हिंद फौज का भी जिक्र किया तो आत्मनिर्भर भारत का भी. पीएम मोदी ने तेजस के पराक्रम से लेकर राफेल के दम पर भी अपनी बात रखी. देखें बेहद खास कार्यक्रम, अंजना ओम कश्यप के साथ.