2 मई की शाम से ही बंगाल जल रहा है. इसे लेकर कोलकाता से दिल्ली तक का राजनीतिक तापमान कैसे बढ़ गया है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को फोन कर चिंता जताई है. राजनीतिक हिंसा के खिलाफ आक्रामक बीजेपी का आरोप है कि 2 मई को नतीजे आने के बाद से ही टीएमसी के कार्यकर्ता गुंडागर्दी पर उतारू हैं. अपने कार्यकर्ताओं की हत्या के साथ-साथ बीजेपी ने महिला कार्यकर्ताओं से रेप का सनसनीखेज आरोप भी लगाया है. उधर टीएमसी के मुताबिक हिंसा में उसके कार्यकर्ताओं की भी मौत हुई है. टीमसी सांसद डेरेक-ओ-ब्रायन को राज्यपाल को पीएम मोदी का फोन करना राजनीतिक स्टंट लगा है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यपाल से रिपोर्ट मांगी है. उधर, बीजेपी ने ममता की नई पारी शुरू होने से पहले अपने इरादे जता दिए हैं. पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा 2 दिनों के बंगाल दौर पर पहुंचे हैं. क्या वोट के बाद अब विरोधियों पर चोट की जा रही है? क्या दीदीराज में बदले की कार्रवाई हो रही है? देखें दंगल.
Violence gripped West Bengal on Monday as several party workers died and many injured in clashes, barely a day after the result of the hotly contested state assembly poll was declared. PM Modi himself has called Governor Jagdeep Dhankhar and conveyed his worries about the current situation. BJP alleges that TMC party workers are responsible for the violence. While TMC MP Derek-O'Brien called PM Modi's phone call to the governor a political stunt. Now the question arises that is TMC taking political revenge? We discussed the issue in this episode of Dangal.