आज का दंगल श्रीराम के नाम पर सियासत में जारी बेतुके बयानों पर है. ताजा विवाद महाराष्ट्र में शरद पवार की पार्टी के नेता जीतेंद्र अव्हाड के बयान पर हुआ है. जीतेंद्र अव्हाड ने करोड़ों लोगों के आराध्य राम के लिए तू-तड़ाक वाली अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, उन्हें मांस खाने वाला बताया, ये भी कहा कि राम मेथी की भाजी खाता था कोई बता सकता है क्या? चित्रा त्रिपाठी के साथ देखें दंगल में बड़ी बहस.
Today's Dangal is over the absurd statements issued in politics in the name of Shri Ram. The latest controversy has occurred over the statement of Jitendra Awhad, leader of Sharad Pawar's party in Maharashtra. Watch the big debate in Dangal with Chitra Tripathi.