2024 के चुनावों में मोदी की गारंटी की गूंज के बीच, RJD ने बिहार की जनता को 1 करोड़ सरकारी नौकरियों का वादा किया है. तेजस्वी यादव ने घोषणा पत्र जारी करते हुए यह बड़ा वादा किया है. एनडीए के नेताओं ने तेजस्वी पर हमला करते हुए याद दिलाया कि RJD कैसे नौकरी देती है. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या RJD का यह वादा मायने रखता है या नहीं? क्या जनता पर्टियों के घोषणा पत्र पर यकीन करती है?