Ukraine-Russia War: पूरी दुनिया की नजर यूक्रेन पर टिकी है, जहां रूस ने कल से ही धावा बोल दिया है. यूक्रेन की राजधानी कीव के करीब तक रूस की सेना पहुंच चुकी है जबकि कई शहरों पर उसका कब्जा हो चुका है. यूक्रेन के 100 से ज्यादा सैनिकों और नागरिकों की मौत तक हो चुकी है. उसके 83 सैन्य ठिकानों को रूस ने तबाह कर दिया है. ऐसे में सवाल उठता है कि रूस जैसे शक्तिशाली देश के सामने यूक्रेन आखिर कबतक टिक पाएगा. इस बीच बड़ी खबर ये आ रही है कि रूस ने कहा है कि अगर यूक्रेन की सेना हथियार डाल दे तो वो बातचीत के लिए तैयार है.
Russian Foreign Minister Sergei Lavrov said Moscow is ready to talk if the Ukrainian army lays down arms. The statement comes as Russia continues its advancement towards Kyiv from both northeast and east. Watch this bulletin.