जम्मू एयरबेस के इलाके को बेहद संवेदनशील क्षेत्रों में से एक माना जाता है. इस हिसाब से वहां की सुरक्षा व्यवस्था भी बेहद कड़ी मानी जाती है.. ऐसे में जम्मू एयरपोर्ट के पास एयरफोर्स स्टेशन के अंदर दो धमाकों से खलबली मच गई. इन धमाकों में ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. वायुसेना के सूत्रों के हवाले से यहां तक कहा जा रहा है कि वायु सेनाकर्मियों ने ड्रोन से विस्फोटक गिरते देखा. धमाके की जांच एनआईए कर रही है. एंटी टेरर लॉ के तहत मामला भी दर्ज कर लिया गया है. अंबाला, पठानकोट, अवंतिपुरा में अलर्ट कई एयरबेसों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. देखें वीडियो.
Two blasts carried out the Jammu airbase between the night of 26-27 June. The area of the Jammu airbase is considered to be one of the most sensitive areas. According to sources, drones were used in these blasts. NIA is investigating the blast. A case has been registered under anti-terror law. Alert has been issued at airbases like Ambala, Pathankot, Awantipora. Watch video. Who could be behind the terrorist attack at Jammu airbase?