सुशांत केस में जांच एजेंसियां सारी कड़ियां जोड़ने में लगी हैं. एक ओर रिया चक्रवर्ती से CBI लगातार तीसरे दिन पूछताछ कर रही है. दूसरी ओर रिया की मैनेजर रहीं श्रुति मोदी भी मुंबई के डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची हैं, जहां CBI को उनसे पूछताछ करनी है. इसी बीच ईडी भी कल गोवा के होटल कारोबारी गौरव आर्या से पूछताछ करने वाली है. गौरव के नाम का खुलासा रिया की WhatsApp चैट में हुआ था, जिसमें रिया ड्रग्स पर बातचीत कर रही थी. गौरव ने आज दावा किया है कि वो 2017 में आखिरी बार रिया से मिला था और वो सुशांत को नहीं जानता है. आज हम दंगल में पूछ रहे हैं कि क्या गौरव आर्या बोलेगा, रिया के ड्रग्स कनेक्शन का राज खोलेगा? देखिए दंगल, चित्रा त्रिपाठी के साथ.