केंद्र में लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी सरकार बनाने में कामयाब हो गए हों लेकिन इस बार के चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. 62 सीटों से घटकर बीजेपी 33 पर सिमट गई तो नतीजों पर मंथन के लिए बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई. लेकिन इस बीच बीजेपी के नेताओं से लेकर मंत्रियों, पूर्व मंत्रियों की ओर से ऐसे ऐसे बयान आये कि यूपी बीजेपी में सब कुछ सामान्य नजर नहीं आने लगा. ऐसे में 'दंगल' में बड़ा सवाल, क्या उत्तर प्रदेश में सरकार और संगठन के बीच तकरार है? देखें.