शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद देश के तमाम शहरों में विरोध के नाम पर हिंसा,आगजनी और उत्पात की जो लपटें उठी उसकी आंच अभी भी महसूस की जा रही है. हिंसा की आंच को ठंडा करने के लिए खासकर यूपी में सीएम योगी ने जबरदस्त सख्ती दिखानी शुरु कर दी है. शुक्रवार की हिंसा के एक एक आरोपियों की पहचान कर उनपर शिकंजा कसा जा रहा है. प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप के घर पर एक साथ 3 बुलडोजर ने प्रहार किया. कानपुर में भी मुख्य आरोपी के मददगार पर भी सख्ती बरती जा रही है. योगी ने अपने अधिकारियों को साफ निर्देश दे दिया है कि हिंसा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं और फील्ड में मौके पर ही सही और कठोर फैसला करना है. सवाल है कि यूपी सरकार की सख्ती सही है या कार्रवाई इकतरफा हो रही है? देखें इसी मुद्दे पर आज का दंगल.
After Friday namaz on June 17 violence broke out in many cities of the country. CM Yogi has started showing tremendous strictness. 3 bulldozers simultaneously attacked the house of Javed Pump, the mastermind of Prayagraj violence. The question is whether the strictness of the UP government is right or is the action one-sided? Watch Dangal.