यूपी के हाथरस में निर्भया के मामले पर पुलिस-प्रशासन घिरा है तो अब उसका रवैया भी सवालों के घेरे में है. निर्भया के गांव की पुलिस ने ऐसी बैरिकेडिंग कर दी है कि वहां मीडिया तक रिपोर्टिंग के लिए नहीं जा सकता है. साथ ही पीड़ित पक्ष की वकील और यहां तक कि परिवार के सदस्यों पर पाबंदियों का आरोप है. उधऱ केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि एसआईटी जांच कर रही है. और रेप हुआ या नहीं इस पर पुलिस ने बयान दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गैंगरेप पीड़ित परिवार को न्यान का वचन दिया है. देखें दंगल.