उत्तर प्रदेश में चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी ने मंदिर का दांव एक बार फिर चला है और इस बार शुरूआत उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने की है- एक ट्वीट कर के. केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है-जय श्रीराम, जय शिव शंभु, जय राधे कृष्ण. इस बीच 6 दिसंबर को मथुरा में हिंदू महासभा ने श्रीकृष्ण कारसेवा करने की घोषणा की है, जिसके मद्देनजर प्रशासन अलर्ट पर है. ऐन चुनावों के पहले मथुरा का मुद्दा गर्माने की कोशिश पर विपक्ष हिंदू वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिश का आरोप लगा रहा है. कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने तो इसे मस्क्यूलर हिंदुत्व की संज्ञा भी दे दी. क्या मथुरा का ज़िक्र पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ध्रुवीकरण की रणनीति का प्रयास है. दंगल पर इसी पर आज चर्चा की गई. देखें ये एपिसोड.
Before the elections in Uttar Pradesh, the Bharatiya Janata Party has once again played the temple stake and this time the Deputy Chief Minister of Uttar Pradesh Keshav Prasad Maurya has started it by tweeting. Keshav Prasad Maurya wrote Ayodhya Kashi: The construction of the grand temple is going on, Mathura is into the pipeline– Jai Shri Ram, Jai Shiv Shambhu, Jai Radhe Krishna. Meanwhile, on December 6, the Hindu Mahasabha has announced to conduct Shri Krishna Karseva in Mathura, in view of which the administration is on alert. An attempt to heat up the Mathura issue before the elections are being accused by the opposition of trying to polarize Hindu votes. Watch this episode.