वाह ताज. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ मुहब्बत की निशानी ताजमहल को देखने के लिए आगरा पहुंच चुके हैं. डोनाल्ड ट्रंप आज भारत दौरे पर सीधे अहमदाबाद पहुंचे. वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया. इसके बाद दोनों नेता दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, मोटेरा स्टेडियम पहुंचे. मोटेरा स्टेडियम में भारत-अमेरिका रिश्तों, मोदी-ट्रंप की दोस्ती की बात तो हुई ही, डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवाद के मसले पर कड़ा संदेश दिया. ट्रंप ने आर्थिक रिश्तों को और मजबूत करने की भी बात की. देखें दंगल.