यूपी के बुलंदशहर में एक सड़क हादसे में सुदीक्षा नाम की लड़की की मौत के मामले में दो पक्ष सामने आ रहे हैं. एक ओर दावा है कि सुदीक्षा की मौत की वजह मजह एक सड़क हादसा है. वहीं दूसरी ओर परिवार का दावा है कि रास्ते में सुदीक्षा के साथ छेड़छाड़ हुई जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. क्या है इस घटना का सच? देखें इस मुद्दे पर आजतक के दंगल शो में विषेश चर्चा.