3 जुलाई से जो गैंगस्टर विकास दुबे यूपी पुलिस की नाक का सवाल बना था, उसकी आज मध्य प्रदेश के उज्जैन में नाटकीय गिरफ्तारी हुई. विकास उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचा था. जो जानकारी सामने रखी गई है उसके मुताबिक उसे लेकर जब शक हुआ तो मंदिर प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी, इसके बाद उज्जैन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. विकास दुबे की ऐसी गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस भले राहत की सांस ले रही हो लेकिन राजनीतिक सवाल और बड़े उठ खड़े हुए हैं. एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ समेत कांग्रेस के नेताओं ने गिरफ्तारी की थ्योरी पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस के नेता सीबीआई से लेकर सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच की मांग करने लगे हैं.सवाल उठ रहे हैं कि क्या गैंगस्टर ने खुद लिखी गिरफ्तारी की स्क्रिप्ट.