हो गया खेला. ममता बनर्जी ने चुनाव में खेला होबे कहा था तो बंगाल की जनता ने उनके सुर में सुर मिला दिया है. बंगाल में अब तक के नतीजे और रुझान इशारा करते हैं कि ममता बनर्जी बड़े जीत के साथ तीसरी बार बंगाल की मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं. नंदीग्राम में BJP के टिकट पर शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को चुनौती जरूर दी लेकिन ममता ने कड़े मुकाबले में उन्हें भी पटखनी दे दी है. चुनाव के दौरान बीजेपी के नेता 200 पार का दावा करते थे, पार्टी 100 के आंकड़े से भी दूर है, लेकिन ये जरूर है कि 2016 के चुनाव के मुकाबले अगर तुलना करेंगे तो बीजेपी का प्रदर्शन भी अच्छा है. बंगाल में लेफ्ट हो या कांग्रेस या फिर फुरफुरा शरीफ के पीरजादा की पार्टी या फिर हैदराबाद के ओवैसी, असुदुद्दीन की पार्टी AIMIM को बंगाल की जनता ने ठेंगा दिखा दिया है. देखें दंगल, अंजना ओम कश्यप के साथ.
Mamata Banerjee is set to return for a third term as Trinamool Congress (TMC) leads on 219 of the 292 assembly seats in West Bengal. TMC has crossed the 200 marks, the BJP is currently struggling with 80 to 85 seats. Left, Congress and AIMIM failed to attract voters. In this episode of Dangal, we have discussed Mamata Banerjee's massive victory with political experts. Watch the full episode.