देश के दो राज्य उत्तराखंड और बंगाल में इस वक्त सियासी हलचल जोरों पर है. उत्तराखंड को पुष्कर सिंह धामी के रुप में नया मुख्यमंत्री मिला है तो बंगाल में ममता सीएम जरुर बन गई हैं लेकिन उन्हें शपथग्रहण के छह महीने के भीतर फिर से विधायक का चुनाव जीतना होगा. इसी को लेकर सियासी अटकलें तेज हैं कि जिस संवैधानिक संकट का हवाला देकर तीरथ सिंह रावत को गद्दी छोड़नी पड़ी है. आने वाले वक्त में ममता बनर्जी को भी कुछ ऐसी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. देखें वीडियो.
Political stir is in full swing in two states of the country, Uttarakhand and Bengal. Uttarakhand has got a new Chief Minister in the form of Pushkar Singh Dhami, while in Bengal Mamata has definitely become the CM, but she will have to win the MLA's election again within six months of taking the oath. Now the question arose, What will be the next step of Mamata Banerjee to deal with such a situation. Watch video.