ममता बनर्जी ने आज सोनिया गांधी से 10 जनपथ जाकर मुलाकात की. माना जा रहा है कि मुलाकात से एकजुट विपक्ष का मोर्चा सामने आ सकता है. गौरतलब है कि पेगासस जासूसी जैसे मामलों पर जिस तरह कांग्रेस आक्रामक है, उसी तरह टीएमसी भी सरकार के खिलाफ हमलावर है. ममता ने कहा कि अगर राजनीतिक तूफान आया तो कोई रोक नहीं सकेगा. विपक्ष 2024 में नया इतिहास लिखेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर ईमानदारी रही तो वोट नहीं बंटेंगे और हम सब साथ आएंगे. साथ ही ममता ने ये भी कहा कि मैं राजनीतिक भविष्यवक्ता नहीं, परिस्थितियों पर निर्भर होगा कि विपक्ष का नेतृत्व कौन करेगा.देखें वीडियो.
Mamata Banerjee met Sonia Gandhi at 10 Janpath today. According to the political experts, a new picture of a united opposition front can emerge soon. After meeting with Sonia, she said that the opposition will write a new history in 2024. Apart from this, Mamata said circumstances will decide, who will lead the opposition, I have no problem. Watch video.