15 जून की गलवान की घटना के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर्वदलीय बैठक कर रहे हैं. बैठक में गृह मंत्री गलवान की घटना का ब्योरा राजनीतिक दलों के नेताओं के सामने रख सकते हैं. चीन के खिलाफ रणनीति क्या हो, इस पर राजनीतिक दलों की राय लेने के लिए सरकार ने बैठक बुलाई है. विपक्ष ने इस बैठक का स्वागत किया है, लेकिन चीन नीति पर विपक्ष के तेवर आक्रामक है, विपक्ष के नेताओं का आरोप है कि चीन के धोखे पर सरकार अब तक सोई हुई थी. इसलिए आज दंगल में पूछेंगे कि क्या चीन पर सरकार सबका साथ, सबका विश्वास हासिल कर सकेगी?