आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गाजीपुर से लखनऊ जा रहे अखिलेश को क्या ये पूर्वांचल एक्सप्रेस वे लखनऊ की सत्ता तक दोबारा पहुंचाएगा? कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया है लेकिन अखिलेश का दावा है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे उनकी सरकार की देन है. हालांकि, अखिलेश सरकार में बनी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे योजना को रद्द कर योगी सरकार ने नए सिरे से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बनाया है, लेकिन अखिलेश का कहना है कि विजन उनका तो हक भी उनका है. अखिलेश के मुताबिक मोदी-योगी ने उनका पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बना तो जरूर डाला, लेकिन उसमें समाजवादी टच नहीं है. देखिए दंगल की ये बहस.
Prime Minister Narendra Modi inaugurated Purvanchal Expressway yesterday but Akhilesh Yadav claims that Purvanchal Expressway is a gift of his government. In this episode of Dangal, we will discuss whether Purvanchal Expressway help Akhilesh Yadav to reach the throne of UP another time. Watch.