पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की चिट्ठी से उठा तूफान उद्धव सरकार के लिए रोज नए संकट खड़े कर रहा है. एक ओर बीजेपी ने संसद में इसे मुद्दा बना दिया तो दूसरी ओर बचाव में खुद एनसीपी नेता शरद पवार उतरे. शरद पवार ने आज साफ कहा कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफा का सवाल ही नहीं है. अब सवाल है कि क्या मंझधार में फंसी उद्धव सरकार को पवार बचा पाएंगे?
Param Bir Singh's letter has brought political turmoil in Maharashtra. BJP is targeting the Uddhav government over Anil Deshmukh's case and asking for his resignation. Sharad Pawar is emerging as the knight in shining armor for the state govt as he has made it clear that Deshmukh will not resign.