राजनीति में हिंसा के लिए बदनाम बंगाल की सियासत का मुद्दा अब बदले तक पहुंच चुका है. केंद्र और ममता सरकार आमने-सामने हैं. जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के बाद बीजेपी नेता ने ममता सरकार को खुलेआम बदले की चुनौती दे दी है. पश्चिम बंगाल में सियासी घमासान जारी है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हमले के बाद पश्चिम बंगाल बदलापुर नजर आ रहा है. बीजेपी नेता अब खुलकर बदले की बात कर रहे हैं, लेकिन ये बदला कैसा होगा? राजनीति में हिंसा के लिए बदनाम पश्चिन बंगाल में क्या कानून व्यवस्था के हालात बिगड़ेंगे या फिर बीजेपी दीदी को सत्ता से बाहर निकाल अपना बदला पूरा करेंगी? देखें दंगल.