क्या हुआ तेरा वादा. जी हां, पश्चिम बंगाल की एक ग्रामीण आदिवासी महिला ये सवाल आज राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पूछ रही है. और पूछ इसलिए रही है क्योंकि पहली बार 2011 में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते वक्त ममता ने इस महिला को खासतौर पर शपथग्रहण समारोह में बुलाया था और इससे एक वादा किया था. कौन है ये महिला-क्यों इसे बुलाया था और उस वादे का क्या हुआ. आज '10 तक' की शुरुआत इसी से...