1950 में चीन ने तिबब्त पर कब्जा किया और 2017 में चीन भूटान को दूसरा तिबब्त बनाने की दिशा में बढ़ रहा है. तिब्बत की तुलना में भूटान सिर्फ कमजोर ही नहीं है बल्कि हर तरह से छोटा है. लेकिन सामरिक तौर पर भारत के लिये तिब्बत से कहीं ज्यादा बड़ा खतरा भूटान पर ड्रेगैन की नजर का होना है क्योंकि तिब्बत की सीमा कश्मीर, उत्तराखंड, सिक्कम से लेकर अरुणाचल को छूती है.