मशहूर गीतकार गोपालदास नीरज ने राजकपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर के लिए एक गीत लिखा था. ए भाई जरा देख के चलो. आज सियासत को उस गीत को याद करने की जरूरत है. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों को धूल में मिला दिया. आरोप लगने लगे कि ये जनता को मुफ्तखोरी की लत लगाने का इनाम है. इन इल्जाम को केंद्र और दूसरे राज्यों की योजनाओं से मिलाते हैं. देखें 10तक.