लगातार चार दिन से हो रही बारिश ने बिहार की राजधानी पटना की जान निकाल दी है. शहर आहिस्ता-आहिस्ता डूबता रहा और सरकार छुट्टी मनाती रही. न तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को होश था कि खबर लेते और न ही केंद्र सरकार को. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद पटना से ही हैं, लेकिन पूरी की पूरी सरकार छुट्टी पर थी. हालत इतनी बिगड़ी कि राज्य के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी तीन दिन तक फंसे रहे.