देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग अलग-अलग जंग लड़ रहे हैं. लेकिन एक मोर्चा ऐसा है जहां पूरा देश जंग लड़ रहा है और वो मोर्चा है कोरोना. पीएम मोदी ने आज देश के नाम संबोधन में कोरोना के खिलाफ जंग का एलान कर दिया है. इस जंग का सबसे बड़ा हथियार उन्होंने बनाया है जनता कर्फ्यू को. मतलब जनता ही जनता को बाहर निकलने से रोके. उन्होंने रोजमर्रा की चीजें जमा न करने की भी अपील की है. 10 तक में देखिए पूरी रिपोर्ट.