दस्तक में बात दलितों की. दलितों के उत्पीड़न के मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा भी हुई. लेकिन इसी बीच मध्य प्रदेश में दमोह में  एक दलित महिला सरपंच धरने पर बैठ हुई हैं. महिला सरपंच की मांग है 15 अगस्त को तिरंगा फहराने की.