पहाड़ से लेकर जमीन तक अचानक सामान्य से ज्यादा बर्फबारी हो रही है और कश्मीर जहां पहले महीने भर बर्फबारी होती थी. अब वहां सिर्फ दो-तीन दिन लगातार जबरदस्त बर्फबारी होना और उसके बाद पूरे मौसम में बर्फबारी ना होना क्या बदलते मौसम का प्रतीक है या फिर ग्लोबल वार्मिंग की नई आहट है.
क्या बर्फ की जो चादर देखने में हसीन लगती है. वह ग्लोबल वार्मिंग की खतरनाक आहट है. संयुक्त राष्ट्र ने तीन वर्ष पहले ही अपनी रिपोर्ट में इस बात का अंदेशा दिया था कि 2035 तक हिमालय के ग्लेशियर पूरी तरह पिछल जाएंगे. फिलहाल जो इलाके अचानक भारी बर्फबारी से ढके हुए हैं, वे सभी हिमालय की गोद में बसे क्षेत्र ही हैं.
10 tak episode of 9th jan 2017 on snowfall in jammu kashmir himachal pradesh global warming