10 तक की खास विशेष में देखिए कि देश के सरहदों की सुरक्षा में लगे जवान किन विषम परिस्थितियों में भी देश के लिए संघर्ष कर रहे हैं. 10 तक में ही देखिए कि कैसे एक बीएसएफ जवान द्वारा बटालियन में परोसे जा रहे भोजन का वीडियो डालने के बाद देश भर में बवाल खड़ा हो गया है.
आज तक की टीम इस रिएलिटी का जायजा लेने के लिए जवान के घर तक पहुंच गई. देखिए आखिर उस जवान के बुजुर्ग माता-पिता अपने बेटे को लेकर क्या कहते हैं और फोर्सेस के हुक्मरान इस पूरे मसले पर क्या कह रहे हैं.