बीते साल और कहे तो डेढ़ साल में भारतीय सियासत के भीतर कुछ ऐसे शब्द आए हैं जो सबकी जुबान पर चढ़ गए हैं. नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक, स्कैम के बाद लेटेस्ट इंट्री गधा है. शब्दों के बाण दोनों तरफ से अनवरत जारी हैं. इस सियासी घमासान में वास्तविक और बुनियादी मुद्दे कहीं गुम से हो गए हैं. देश की छात्र राजनीति देश की सत्ताधारी पार्टियों से तय होने लगी है. देखें कार्यक्रम 10 तक...